अमृतसर में एनआईए द्वारा गैंगस्टर शुभम व सोनू कांगला के घर पर छापेमारी
अमृतसर, 12 सितंबर (रेशम सिंह) - एनआईए द्वारा राज्य भर में गैंगस्टरों के ठिकानों पर की जा रही छापेमारी के तहत अमृतसर में भी दो जगहों पर छापेमारी की गई है। एनआईए चंडीगढ़ की एक विशेष टीम ने सबसे पहले मजीठा रोड स्थित गैंगस्टर शिवम के घर पर छापा मारा। अमृतसर के मजीठा रोड स्थित शुभम के घर पर छापेमारी करने के बाद टीम थाना-सी डिवीजन के सामने गुजरपुरा स्थित सोनू कांगला के घर पहुंच गई है। टीम ने घर का दरवाजा बंद कर लिया है और अंदर जांच कर रही है।