भारत पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन की हलचल 


अजनाला/गग्गोमहल, 21 सितंबर - (गुरप्रीत सिंह ढिल्लों/बलविंदर सिंह संधू) - बीएसएफ के जवानों ने भारत पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रामदास थाना के अंतर्गत सीमा चौकी छन्ना के पास रात में ड्रोन की हलचल देखी। जिसके बाद बीएसएफ 73 बटालियन के जवानों ने तुरंत ड्रोन पर फायरिंग की। वहीं बीएसएफ जवानों और पंजाब पुलिस द्वारा तड़के ड्रोन इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
 

#भारत
#पाकिस्तान सीमा
#ड्रोन
#हलचल