अयोध्या में लता मंगेशकर चौक पर 14 टन वजनी वीणा की स्थापना 


लखनऊ, 22 सितंबर - उत्तर प्रदेश: अयोध्या में लता मंगेशकर चौक पर 14 टन वजनी वीणा की स्थापना की जा रही है। इस मौके अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया, "हमारा ये कार्य अगले 3-4 दिन में पूरा हो जाएगा और ये आकर्षण का केंद्र बनेगा।"

#अयोध्या
# लता मंगेशकर चौक
# 14 टन
# वीणा
#स्थापना