कोविड की तैयारियां को लेकर हमारे पास PMO आदि से साफ निर्देश हैं - अजय शुक्ला

नई दिल्ली, 10 अप्रैल - RML निदेशक अजय शुक्ला ने कहा कि कोविड की तैयारियां को लेकर हमारे पास PMO आदि से साफ निर्देश हैं। हमने 6 बिस्तर रखे थे जिसमें 4 मरीज हैं और 15-18 बिस्तर अलग से रखे हैं। मामलों की संख्या को देखते हुए हम इसको 405 बिस्तर तक बढ़ा सकते हैं। ऑक्सीजन का प्लांट लगने से ऑक्सीजन पर्याप्त है।