पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराई गई हेरोइन बरामद
अमृतसर, 17 मई - एक पाकिस्तानी ड्रोन ने भारत-पाक सीमा के पास भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया, जिसको सतर्क बीएसएफ जवानों ने रोक लिया। तलाशी के दौरान अमृतसर के पास गांव कक्कड़ से हेरोइन के 2 बड़े पैकेट (करीब 15.5 किलो वजन) बरामद किए गए। बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के मुताबिक इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।