उदित पवार के कार्यालय में व्यक्ति को मुर्गा बनाए जाने पर DM शिवाकांत द्विवेदी का बयान 

उत्तर प्रदेश, 16 सितंबर - मीरगंज उपजिलाधिकारी उदित पवार के कार्यालय में एक व्यक्ति को मुर्गा बनाए जाने के वायरल वीडियो पर DM शिवाकांत द्विवेदी ने कहा कि एक वीडियो मेरे संज्ञान में आया जिसमें उपजिलाधिकार उदित पवार के कार्यालय कक्ष में एक व्यक्ति को अपमानजनक स्थिति में जमीन पर बैठाया गया। इसकी जांच की गई और प्रथम दृष्टया मीरगंज के उपजिलाधिकारी उदित पवार की लापरवाही पाई गई है। उन्हें तत्काल मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है।