उज्जैन की घटना ने देश की आत्मा को किया शर्मसार - सुरजेवाला
भोपाल, 27 सितंबर - उज्जैन में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के मामले पर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि उज्जैन की घटना ने देश की आत्मा को शर्मसार कर दिया। 12 वर्ष की एक बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ... बच्ची अर्धनग्न हालत में घंटों तक घूमते हुए देखी गई, उसके शरीर से खून का रिसाव होता रहा। मध्य प्रदेश में क्या हो रहा है? शिवराज सिंह चौहान और भाजपा को उल्लास मनाने से फुरसत मिले तब तो वे मध्य प्रदेश की बेटियों की चीख सुन सकेंगे। उस बेटी ने कहा कि उसकी मां के साथ भी गलत हुआ। सरकार सोई हुई है, इन दरिंदों को तुरंत गिरफ़्तार करना चाहिए।