पश्चिम बंगाल में नौकरी चाहने वाले 2 साल से रेड रोड पर बैठे हैं- प्रियंका टिबरेवाल
कोलकाता, 9 अक्तूबर - पश्चिम बंगाल बीजेपी सचिव प्रियंका टिबरेवाल ने कहा, 'अभिषेक बनर्जी सेलेक्टिव प्रोटेस्ट करना चाहते हैं, अब वो सिर्फ 5 दिन में ही थक गए हैं लेकिन पश्चिम बंगाल में नौकरी चाहने वाले 2 साल से रेड रोड पर बैठे हैं...अभिषेक बनर्जी केंद्र सरकार से उस पैसे का भुगतान करने के लिए कह रहे हैं जो केंद्र सरकार पहले ही एक बार भुगतान कर चुकी है... यदि वह मनरेगा अधिनियम को देखें तो उसमें यह उल्लेख है कि यदि खाते केंद्र सरकार को नहीं दिए जाते हैं तो केंद्र सरकार उन खातों को दिए जाने तक धनराशि रोक सकती है... ऐसा नहीं है जैसे उन्होंने कहा है कि विरोध प्रदर्शन वापस ले लिया बल्कि वे वहां लोगों को रोक नहीं पाए, कोई लोग मौजूद नहीं थे।"
#पश्चिम बंगाल में नौकरी चाहने वाले 2 साल से रेड रोड पर बैठे हैं- प्रियंका टिबरेवाल