इंदिरा गांधी की जयंती पर आज पीएम मोदी समेत कई बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि  

नई दिल्ली, 19 नवंबर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी है। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी। खड़गे ने कहा कि भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री और हमारी आदर्श इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर हमारी विनम्र श्रद्धांजलि। उन्होंने कहा कि भारत की एकता और अखंडता को बनाये रखने में इंदिरा जी की अहम भूमिका रही है।