राजस्थान में हम पहले से अधिक बहुमत लेकर सरकार बनाएंगे- सचिन पायलट

नई दिल्ली, 20 नवम्बर - कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि उनकी पार्टी(भाजपा) यहां बार-बार हिटविकेट हो रही है। दूसरों पर उंगली उठाने से बेहतर है कि अपने अंदर झांके और देखें कि देश के लिए 10 साल में क्या किया। राजस्थान में आप क्या प्रस्तुत कर रहे हैं, आपका एजेंडा क्या है? यहां राजस्थान में हम पहले से अधिक बहुमत लेकर सरकार बनाएंगे। 

#राजस्थान में हम पहले से अधिक बहुमत लेकर सरकार बनाएंगे- सचिन पायलट