अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए उठाया गया महत्वपूर्ण कदम था नोटबंदी - अरुण जेटली

नई दिल्ली, 08 नवंबर - नोटबंदी के दो साल पूरे होने पर कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग शुरू हो गई है कांग्रेस की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इसकी तबाही के प्रमाण अब स्पष्ट तौर पर दिखाई देने लगे हैं। नोटबंदी की सालगिरह पर कांग्रेस देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन भी कर रही है। इसी बीच, सरकार की ओर से वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि नोटबंदी अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए सरकार की तरफ से उठाया गया महत्वपूर्ण कदम था। सरकार ने पहले भारत से बाहर कालेधन पर शिकंजा कसा। जिन्होंने देश से बाहर कालाधन जमा कर रखा था, उनसे वापस लाने और कर चुकाने के लिए कहा गया, जो ऐसा करने में विफल रहे उन पर कार्रवाई की गई।