आलोक वर्मा मामला : सीवीसी रिपोर्ट सार्वजनिक करने के लिए खड़गे ने पीएम मोदी को लिखा खत
नई दिल्ली,15 जनवरी - कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को खत लिखकर पूर्व सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) निदेशक आलोक वर्मा को पद से हटाए जाने को लेकर जिस सीवीसी रिपोर्ट को आधार बनाया था, उसे सार्वजनिक करने की मांग की है। इतना ही नहीं उन्होंने सीबीआई अतिरिक्त निदेशक एम नागेश्वर राव को फिर से सीबीआई निदेशक का कार्यभार देने को 'अवैध' बताते हुए जल्द नए निदेशक की नियुक्ति करने को भी कहा है।
#आलोक वर्मा मामला
# सीवीसी रिपोर्ट
# सार्वजनिक
#खड़गे
# पीएम मोदी
#लिखा
# खत