पंजाब के सबसे ‘कंजूस’ सांसद रहे  जाखड़

बटाला, 3 अप्रैल (डा. काहलों )  : 19 मई को हो रहे लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस द्वारा लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर से घोषित उम्मीदवार श्री सुनील कुमार जाखड़ का जन्म 9 फरवरी 1954 को कांग्रेस के सीनियर नेता बलराम जाखड़ के घर हुआ। गंव पंजकोसी उनके पैतृक इलाका है, जो इस समय फाज़िल्का ज़िले के अंतर्गत आता है। श्री जाखड़ ने राज्य स्तरीय राजनीति में वर्ष 2002 में कदम रखा, जब पंजाब में पहली बर कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार बनी थी। जाखड़ वर्ष 2002, 2007 और 2012 में अबोहर से लगातार तीन बार विधायक रहे हैं। वर्ष 2017 में श्री जाखड़  गुरदासपुर से तत्कालीन सांसद विनोद खन्ना के निधन के बाद लोकसभा चुनाव लड़े थे और भाजपा के स्वर्ण सलारिया को 1,93,219 मतों के बड़े अंतर से हराया था। इस समय जाखड़ 16वीं लोकसभा के सांसद होने के साथ-साथ पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं। लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर में पंजाब के दो ज़िले गुरदासपुर व पठानकोट आते हैं। दोनों ज़िलों के 9 विधानसभा क्षेत्रों पठानकोट, भोआ, सुजानपुर, दीनानगर, गुरदासपुर, डेरा बाबा नानक, फतेहगढ़ चूड़ियां, बटाला, कादियां मिलकर लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर बनाते हैं। वर्ष 2019 के चुनावों में तकरीबन 15 लाख मतदाता गुरदासपुर से लोकसभा के सदस्य जिताने के लिए निर्णय करेंगे।