दिल के आकार जैसा तवारूआ टापू

कुदरत में असीम खूबसूरती छिपी है और वक्त-वक्त पर जब उससे हमारा सामना होता है तो हमें अपनी आंखों पर विश्वास कर पाना मुश्किल हो जाता है। फिजी में हार्ट-शेप (दिल के आकार जैसा) तवारुआ आईसलैंड देखकर दिल सचमुच प्यार की तरंगों में सराबोर हो उठता है। जी हां, फिजी में सचमुच एक टापू ऐसा भी है, जिसका आकार दिल के समान है और सिर्फ इस टापू का आकार ही दिल जैसा नहीं बल्कि इस टापू पर उगी वनस्पति भी एक दिल का आकार बनाती है। इस बात पर आश्चर्य भी होता है कि वनस्पति का एक भी पौधा इसके आकार के बाहर नहीं उगता। और यह पर्यटकों को सालों से अपनी तरफ आकर्षित करता आ रहा है। हार्ट-शेप टापू अपने आप में बहुत रोचक है। इसलिए इसे और भी रोमांचित बनाने के लिए इस पर कई तरह के नए आकर्षण बनाए जाते रहे हैं। 29 एकड़ में बने इस टापू पर एक आलीशान रैस्टोरैंट, दो बॉर और साथ में सपा व जिम भी हैं। यह टापू नव-विवाहिता जोड़ों को खूब भाता है। यहां बोट के जरिए आने-जाने की खास सुविधा है। पूरा टापू घूमने के बाद इसके बाहर बिछी सफेद रेत की चादर जो कि हार्ट शेप में ही हैं, पर्यटकों को खूब लुभाती है और इस पर घूमते मछलियों के छोटे-छोटे भूर, मोती, सी शैल पर्यटकों के पटचित्र पर हमेशा-हमेशा के लिए खूबसूरत यादें छोड़ जाते हैं। इतना ही नहीं अगर आप बोट में घूमकर बोर हो चुके हों तो आप छोटा समुद्री जहाज किराये पर लेकर हवा से बातें करते धरती पर कुदरत की इस आलौकिक खूबसूरती को निहारने का आनंद ले सकते हैं। इसमें दो राय नहीं कि तवारुआ में घूमने आए पर्यटक सबसे ज्यादा हार्ट शेप में बने इस कुदरती टापू को ही पसंद करते हैं। इसलिए अगर आपको तैरना आता हो तो आप समुद्र में गोता लगाकर इसके अंदर छिपी सुंदरता को और भी करीब से निहार सकते हैं।

-ट्विंकलदीप कौर सैणी