ऑप्रेशन ब्लू स्टार के दौरान उठाये गए गुरु ग्रंथ साहिब और किताबें लौटाने की मांग

नई दिल्ली, 19 जुलाई (वार्ता) : ऑप्रेशन ब्लू स्टार के दौरान वर्ष 1984 में अमृतसर स्थित हरमंदिर साहिब से सेना द्वारा ले जाए गए गुरु ग्रंथ और किताबों को लौटाने के लिए कमेटी बनाने की मांग की गई है।  शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह ढींडसा ने शुक्रवार को शून्यकाल के दौरान राज्यसभा में यह मांग करते हुए कहा कि 1984 में श्री हरिमंदिर साहिब पर ऑप्रेशन ब्लू स्टार के गुरु ग्रंथ, धार्मिक किताबें और कुछ दस्तावेज सेना उठा ले गई थी। उस समय 12613 किताबें और गुरु ग्रंथ साहिब के 512 ग्रंथ उठा ले गये थे जिनमें से बाद में 1506 किताबें और 205 ग्रंथ लौटाए गए। शेष किताबें और ग्रंथ अभी भी तक नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा कि ये ऐतिहासिक पुस्तकें और दस्तावेज हैं जो अमूल्य हैं। विभिन्न सिख संगठन कई बार सरकार से इन पुस्तकों और गुरु ग्रंथ साहित की हस्तलिखित प्रति को लौटाने की मांग कर चुके हैं।  उन्होंने कहा कि इसका स्थायी समाधान करते हुए किताबों और ग्रंथ साहिब को लौटाने के लिए कमेटी बनाई जानी चाहिए।