संगरूर में सिख संगठनों ने 15 अगस्त को 'काला दिवस' के तौर पर मनाया 

संगरूर,15 अगस्त - (धीरज पशौरिया) - शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) यूनाइटेड अकाली दल और दल खालसा के ऐलान पर आज संगरूर में सिख संगत ने सड़कों के किनारों पर खड़े होकर काली झंडियां फहराकर स्वतंत्रता दिवस को 'काला दिवस' के तौर पर मनाया। 

#संगरूर
#सिख संगठनों
# 'काला दिवस'
# मनाया