पिस्तौल के दम पर युवकों ने लूटी नकदी, फरार  

फगवाड़ा, 21 अगस्त - (हरीपाल सिंह) - फगवाड़ा के नज़दीकी गांव जगपालपुर में दो युवक शराब के एक ठेके के कारिंदे को पिस्तौल से डराकर नकदी लूटकर फरार हो गए हैं। पुलिस ने सुरेश कुमार नाम के एक कारिंदे की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। 

#पिस्तौल
#युवकों
#लूटी
#नकदी
# फरार