जमीनी बंदरगाह के चेयरमैन ने लिया करतारपुर रास्ते के निर्माण कार्यों का जायजा
डेरा बाबा नानक, 21 अगस्त - (हीरा सिंह मांगट) - पाकिस्तान स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के रास्ते को लेकर डेरा बाबा नानक की अंतरराष्ट्रीय सरहद पर बन रही यात्री टर्मिनल चेक पोस्ट के कार्यों का जायजा लेने के लिए आज गोबिंद मोहन चेयरमैन जमीनी बंदरगाह कम-प्रिंसिपल सेक्टरी भारत सरकार द्वारा डेरा बाबा नानक का दौरा किया गया। इस मौके पर उनकी ओर से डिप्टी कमिश्नर समेत अलग-अलग आधिकारियों के साथ एक विशेष मीटिंग की गई। मीटिंग के उपरांत उन्होंने रास्ते संबंधी चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेते निर्माण कंपनी के आधिकारियों को हिदायत दी कि यह सभी विकास कार्य 31 अक्तूबर से पहले-पहले मुकम्मल कर लिए जाये।
#जमीनी बंदरगाह
# चेयरमैन
# करतारपुर रास्ते
# निर्माण कार्यों
# जायजा