कैप्टन ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण 

जालंधर, 22 अगस्त - पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने सोशल मीडिया ट्विटर पर जानकारी दी कि उन्होंने आज नवांशहर, लुधियाना, फिल्लौर, शाहकोट और लोहियां के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने बताया कि इन बाढ़ों से करीब 30 हज़ार लोग प्रभावित हुए हैं। 108 गांवों की फसलें बर्बाद हुई है जबकि  सतलुज में 14 स्थानों पर दरार पड़ गई है। इन दरारों की गंभीरता को देखते हुए सेना की मदद ली जा रही है।