दीवाली मौके कैप्टन सरकार नौजवानों को बांटेगी स्मार्ट फोन 

चंडीगढ़, 14 सितम्बर (विक्रमजीत सिंह मान): पंजाब कांग्रेस द्वारा सत्ता में आने से पहले अपने चुनाव घोषणा पत्र में वायदा किया गया था कि प्रदेश के नौजवानों को मुफ्त स्मार्ट फोन दिये जाएंगे। वित्तीय संकट में घिरी सरकार के सत्ता में आने पश्चात् अब तक यह वायदा वफा न हो सका, परन्तु प्रदेश के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस दीवाली पर नौजवानों को स्मार्ट फोन गिफ्ट करने जा रही है। यह खुलासा करते उन्होंने यह भी कि स्मार्ट फोन खरीदने के लिए वित्त विभाग ने 130 करोड़ रुपए जारी भी कर दिये हैं और इस स्मार्ट फोनों की खरीद के लिए टैंडर भी जारी कर दिया गया है। इस अवसर पर वित्त मंत्री को सरकार द्वारा वित्तीय संकट के बावजूद 6 विधायकों को कैबिनेट रैंक देकर सलाहकार लगाने के मुद्दे पर बोलने से भागते दिखाई  दिये। इस मामले पर बार-बार पूछे जाने पर भी उन्हाेंने कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया व अपनी गाड़ी खुद चला कर चंडीगढ़ प्रैस क्लब में तेज़ी से निकल गए। अपने इस ऐलान पर सरकार कितना खरा उतरती है यह तो वक्त ही बताएगा।  कांग्रेस पार्टी के अनुसार 30 लाख नौजवानों ने अपना नाम मुफ्त स्मार्ट फोन लेने के लिए दर्ज करवाया था। 
4जी स्मार्ट फोन के साथ मुफ्त डाटा देने का भी था वायदा 
कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने विधानसभा चुनावों से पहले राज्य के 50 लाख नौजवानों को मुफ्त 4जी स्मार्ट फोन देने के साथ-साथ एक वर्ष तक इंटरनैट व काल भी मुफ्त देने का वायदा किया था। इस स्कीम के तहत 10वीं पास 18 से 35 वर्ष के वह नौजवान जिनके परिवार की वार्षिक इन्कम 6 लाख से कम है, को स्मार्ट फोन दिये जाएंगे।