" कनाडा चुनाव दंगल " पंजाब के लोग फोन द्वारा ट्रुडो को मतदान करने की कर रहे सिफारिश!

टोरांटो, 9 अक्तूबर (सतपाल सिंह जौहल): विगत समय में कनाडा से लोग भारत में फोन करके अपनी पसंद की पार्टी और उम्मीदवार को मतदान करने की सिफारिश करते रहे हैं और पंजाब के कनाडा वासी लोग अपने परिवारों और रिश्तेदारों को ऐसी नसीहतें और सिफारिशें करने में अग्रिम भूमिका निभाते हैं। पता चला है कि अब इस रुझान के उलट अनुमान भी आ चुका है। इस समय संसदीय चुनावों पर पंजाब से कनाडा में अपने रिश्तेदारों और पारिवारिक सदस्यों को फोन द्वारा लोग अक्सर (जस्टिन) ट्रूडो को मत डालने की सिफारिश करते हैं। विगत कुछ वर्षों दौरान पंजाब के लोगों को कनाडा के वीज़ा धड़ाधड़ मिलते रहे और बड़ी संख्या में पंजाबियों के कनाडा में लोगों से रिश्ते बने (बहुत वीज़ा कारण बिगड़े भी) हैं। ऐसे में कई पंजाबी श्री ट्रूडो से अपना लगाव रखते हो सकते हैं ताकि उनके लिए कनाडा का रास्ता खुला रहे।