पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक 23 को बटाला में

चंडीगढ़, 18 अक्तूबर (एन.एस. परवाना): विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने अपने मंत्रिमंडल की बैठक 23 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे बटाला में बुलाने का फैसला किया है जिसमें कई महत्त्वपूर्ण मामलों पर विचार-विमर्श किया जायेगा। संभव है कि इस बैठक में 6 नवम्बर को राज्य विधानसभा का सत्र बुलाने बारे फैसला किया जाये, जिसमें गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव बारे अहम शख्सीयतों द्वारा ऐतिहासिक पक्ष से भाषण दिये जायें। इस सत्र बारे अब से तैयारियां शुरू हो गई हैं। यह एक संक्षिप्त सत्र होगा और संभव है कि इस में प्रश्न उत्तर तथा शून्य काल न हो। वर्णनीय है कि मंत्रिमंडल की पिछली बैठक 19 सितम्बर को डेरा बाबा नानक में हुई थी।