पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की बधाई दी
नई दिल्ली, 22 अक्तूबर - बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज जन्मदिन है। अमित शाह आज 55 साल के हो गए हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह को जन्मदिन की बधाई दी। पीएम मोदी ने भी अमित शाह को बधाई देते हुए उन्हें कर्मठ, अनुभवी और कुशल संगठनकर्ता बताया है। पीएम मोदी ने कहा कि अमित शाह भारत को सशक्त और सुरक्षित करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। वहीं बीजेपी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से अपने नेता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। पार्टी ने लिखा, 'भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में स्थापित करने वाले, करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत और कुशल संगठनकर्ता भारत के यशस्वी गृह मंत्री और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।'