गलियारा के टर्मिनल पर लगा 300 फुट ऊंचा तिरंगा

बटाला, 23 अक्तूबर (काहलों) : करतारपुर साहिब के गलियारे के लिए तैयार की जा रही चैक पोस्ट पर 300 फुट ऊंचा तिरंगा झंडा स्थापित कर दिया गया है। तिरंगे के लिए तैयार किया गया लोहे का ढांचा स्किपर कम्पनी कोलकाता द्वारा तैयार किया गया है। कम्पनी ने सीनियर प्रोजैक्ट मैनेजर रुपेश राज ने बताया कि 2.50 करोड़ की लागत वाले 60 गुणा 90 फुट साइज वाला झंडा नाइलोन के विशेष कपड़े से तैयार किया गया है। मौसम साफ होने की हालत में यह झंडा 5 कि.मी. की दूरी से देखा जा सकेगा। झंडे के अंतिम चरण पर चार अशोका स्तम्भ बनाए गए हैं। इसके अलावा ढांचे के दोनों तरफ पर लाइटों वाले 60-60 फुट ऊंचे दो पिल्लर लगाए गए हैं, जिन पर रंग-बिरंगीयां रोशनियां रात समय तिरंगे के रूप को और भी खूबसूरत बना रही हैं। चैक पोस्ट के निकट गांवों के लोगों ने बताया कि रात को जली इन रोशनियों से चैक पोस्ट दूर से नज़र आनी शुरू हो गई है।
पाकिस्तान ने भी गाड़ा चैक पोस्ट पर तकरीबन 300 फुट ऊंचा झंडे के लिए खम्भा
पाकिस्तान द्वारा तैयार की गई चैक पोस्ट व इमीग्रेशन केन्द्र की इमारत के बाहर बहुत ऊंचा झंडे का खम्भा गाड़ दिया गया है। सरहद से देखने पर उसकी ऊंचाई भी लगभग 300 फुट लगाती है। जिक्रयोग्य है कि पाकिस्तान द्वारा गलियारे का काम मुकम्मल कर लिया गया है, परंतु झंडे के लिए कोई भी जगह नहीं छोड़ी गई थी, परंतु भारत द्वारा 300 फुट ऊंचा तिरंगा लगाने के बाद उन्होंने भी जल्दी-जल्दी इस खम्भे को चैक पोस्ट के बाहर स्थापित कर दिया है। भारत के इंजीनियर मुताबिक यह झंडा 4-5 किलोमीटर की दूरी से भी दिखाई देगा।