युवकों को गोलियां मारकर भाग रहे हमलावर की सड़क हादसे में मौत, दूसरा घायल 

घुमाण, 28 अक्तूबर - (भूपिंदर सिंह बंमराह) - जिला गुरदासपुर के कस्बा घुमाण में पुरानी रंजिश के चलते दो हमलावर युवकों ने दिनदिहाड़े सरेआम दो युवकों को गोलियां मारकर गंभीर घायल कर दिया। वारदात के बाद फरार हुए गोलियां मारने वाले हमलावरों का मोटरसाइकिल घुमाण से मेहता रोड पर सूए के समीप बेकाबू होकर  पेड़ से टकरा गया, जिस कारण एक हमलावर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। 

#युवकों
# गोलियां
#मारकर
#भाग
# हमलावर
# सड़क हादसे
# मौत
# घायल