लाहौर म्यूज़ियम में पहली बार किया गया गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश

अमृतसर, 8 नवम्बर (सुरिंदर कोछड़) : पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार लाहौर म्यूज़ियम में सिख स्टूडैंट्स ऑफ पाकिस्तान द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश किया गया। गुरु नानक देव जी ने 550वें प्रकाश पर्व के मद्देनज़र अजायब-घर के प्रबंधकों द्वारा लाहौर म्यूज़ियम की जनरल गैलरी का नाम बदल कर ‘सिख गैलरी’ रख दिया गया है। इसके बार ‘अजीत समाचार’ के साथ फोन पर जानकारी साझी करते हुए सिख स्टूडैंट्स ऑफ पाकिस्तान के नेता व क्रिकेटर महिंदरपाल सिंह ने बताया कि 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित करवाए गए उक्त धार्मिक समारोह के अवसर पर गुरुद्वारा प्रकाश अस्थान गुरु रामदास जी (चूना मंडी, लाहौर)  के ज्ञानी रणजीत सिंह ने अजायब- घर  की जनरल गैलरी में 19वीं सदी में स्थापित पुरातन श्री  गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश किया और पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य डा. मिमपाल सिंह द्वारा अरदास की गई।