भारत में घुसने की कोशिश करने वाले तीन पाकिस्तानी काबू

खालड़ा,19 नवंबर - (जजपाल सिंह) - खालड़ा सेक्टर के अधीन आती बीएसएफ की सरहदी चौंकी डल के अधीन आते इलाके में तीन पाकिस्तानी व्यक्ति जो कंटीली तार पार कर भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे, को बीएसएफ के जवानों द्वारा काबू किया गया है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, 19 नवंबर को शाम करीब 3.45 बजे तीन पाकिस्तानी व्यक्ति सरहदी चौंकी डल के अधीन आते इलाके की बुर्जी नंबर 136/26 के सामने कंटीली तार को पार कर भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिनको बीएसएफ की 103 बटालियन के जवानों ने काबू कर लिया। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान हाकिम अली (24) पुत्र फजलदीन निवासी जामन हवेलियां (लाहौर), वाहिद आलम (32) पुत्र मोहम्मद आलम निवासी छीना अरल (कसूर) और नदीम (28) पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी करमपुर बिहारी (मुल्तान) के रूप में हुई है। जिनके पास से पाकिस्तानी करंसी बरामद होने की खबर है। खबर लिखे जाने तक पकड़े व्यक्तियों से बीएसएफ द्वारा बारीकी से पूछताछ की जा रही है।