बिग बाउट लीग- पंजाब टीम में शामिल मेरीकॉम को निखत, पिंकी से मिलेगी चुनौती

गुरुग्राम, 19 नवम्बर (एजैंसी) : छह बार विश्व चैम्पियन और ओलंपिक पदक विजेता भारतीय महिला मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम को यहां पहली बिग बाउट लीग की ड्राफ्ट प्रक्रिया में एनसीआर पंजाब रॉयल्स टीम में चुना गया। यह लीग दो दिसम्बर से छह टीमों के बीच राउंड रॉबिन आधार पर आयोजित की जाएगी। मंगलवार को हुई खिलाड़ियों की ड्राफ्ट प्रक्रिया में छह टीमों के मालिकों ने भाग लिया। हर टीम में पांच पुरुष और दो महिला खिलाड़ी हैं और इन टीमों को अधिकतम तीन विदेशी खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल करने की छूट थी। ड्रॉफ्ट में कुल 42 खिलाड़ियों को विभिन्न छह टीमों में चुना गया। इसमें 11 देशों की 16 खिलाड़ी शामिल हैं।  मेरीकॉम का वजन फ्लाईवेट इस लीग का सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र होगा जहां लीग में मेरीकॉम को ओड़िसा वॉरियर्स की निखत जरीन, बैंगलुरु ब्रालर्स की पिंकी रानी और बॉम्बे बुलेट्स की रियो ओलंपिक पदक विजेता कोलम्बिया की इनग्रित लोरेना वालेंसिया विक्टोरिया से कड़ी चुनौती मिल सकती है। लीग में खिलाड़ियों का भार वर्ग इस प्रकार है : 52 किलोग्रा भार वर्ग, 57 किग्रा, 51 किग्रा (महिला), 69 किग्रा, 75 किग्रा, 60 किग्रा(महिला) और किग्रा।