स्कूल में सांप के काटने से बच्चे की मौत मामले में जांच के आदेश, डॉक्टर सस्पेंड
तिरूवंतमपुरम, 21 नवंबर - केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने एक दिन पहले वायनाड के एक स्कूल में सांप के काटने से 10 वर्षीय छात्र की मौत के मामले में जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने बाथरी तालुक अस्पताल में छात्र का इलाज करने वाले डॉक्टर को निलंबित करने का भी आदेश दिया है।
#स्कूल
#सांप
# काटने
#बच्चे
# मौत
#जांच
# आदेश
# डॉक्टर
# सस्पेंड