‘आप’ के तीन दल बदलू विधायकों ने नई तारीख मांगी

चंडीगढ़, 22 नवम्बर (एन.एस. परवाना) : आम आदमी पार्टी पंजाब से संबंधित तीन दल बदलू विधायकों ने पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के.पी. सिंह से दल बदलू विरोधी कानून का उल्लंघन करने के आरोप में पेशी के लिए नई तारीख मांग ली। विधानसभा सचिवालय  से मिली जानकारी के अनुसार भुलत्थ से सुखपाल सिंह खैहरा, जैतों से मास्टर बलदेव सिंह और रोपड़ से अमरजीत सिंह संदोया को 31 दिसम्बर तक यह जवाब देने के लिए कहा गया है कि उन्होंने अब तक क्यों नहीं बताया कि हमें किस हालात में ‘आप’ को छोड़ कर दूसरी पार्टियों का सहारा लेना पड़ा? ‘आप’ विधायक दल के चीफ व्हिप कुलतार सिंह संधवा का कहना है कि बलदेव सिंह ने अपनी गलती मान कर आम आदमी पार्टी में वापिस चले जाने का फैसला किया है जिसका स्पीकर के सचिवालय में कोई रिकार्ड नहीं और नई पेशी के लिए 31 दिसम्बर की तारीख डाल दी गई है।  यह तीनों केस दलबदलू विरोधी कानून का उल्लंघन करने से संबंधित है। जहां तक मानसा से ‘आप’ के विधायक नाज़र सिंह मानशाहिया के केस का संबंध है, वह भी लोकसभा चुनाव के समय ‘आप’ छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे परंतु उन्होंने अभी तक विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया और न ही स्पीकर के समक्ष अभी तक पेश हुए हैं। उन्होंने भी तारीख की मांग की जा रही है। आम विचार है कि अब स्पीकर को इन केसों के बारे कुछ न कुछ फैसला करना पड़ेगा।