सुल्तानपुर लोधी में धूमधाम से शुरू हुआ विश्व कबड्डी कप 

सुल्तानपुर लोधी, 01 दिसंबर - (कोमल, हैप्पी, थिंद) - जगत गुरु श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित 10 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कबड्डी कप आज गुरू नानक स्टेडियम सुल्तानपुर लोधी में धूमधाम के साथ शुरू हो गया है। कबड्डी कप का आगाज़ खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने किया। कप के उद्घाटन मौके संबोधन करते राणा सोढी ने प्रबंधकों द्वारा तैयारियों की प्रशंसा करते कहा कि कैप्टन सरकार खेल को प्रफुलित करने के लिए विशेष प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि कप के फाइनल मैच 10 दिसंबर को डेरा बाबा नानक में होंगे। उन्होंने कबड्डी कप जीतने वाली टीम को 25 लाख रुपए, उप-विजेता को 15 लाख और तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 10 लाख रुपए देने का ऐलान किया। कबड्डी कप में भारत समेत 8 देशों की टीमें भाग लेंगी, जिनमें ऑस्ट्रेलिया, कैनेडा, कीनिया, श्रीलंका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, यूएसए शामिल हैं। कबड्डी मैचों के लिए पुल 'ए' और पुल 'बी' बनाये गए है। कबड्डी कप का पहला मैच दोपहर 1.20 बजे शुरू हुआ। इस दौरान खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने श्रीलंका और इंग्लैंड की टीम को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर कांग्रेसी विधायक नवतेज सिंह चीमा, राणा गुरजीत सिंह विधायक कपूरथला, पनसप के चेयरमैन तजिन्दर सिंह बिट्टू, संजय कुमार एडीशनल चीफ सेक्टरी, संजय पोपली डायरेक्टर खेल विभाग, कबड्डी कप के चेयरमैन इंजी. डीपीइस खरबन्दा, वर्ल्ड कबड्डी कप के प्रधान अशोक दास विशेष तौर पर उपस्थित थे।