‘एक व्यक्ति एक हथियार’ संबंधी संशोधन बिल आज संसद में पेश होगा

चंडीगढ़, 6 दिसम्बर (ब्यूरो चीफ) : देश में मौजूदा एक व्यक्ति को 3 हथियारों का लाइसैंस लेने की सुविधा समाप्त कर एन.डी.ए. सरकार द्वारा एक व्यक्ति एक हथियार की आर्मड एक्ट में पेश की जा रही संशोधन संसद में कल विचार के लिए पेश किए जाने का कार्यक्रम है। पंजाब से कांग्रेस के सांसद और प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रधान प्रताप सिंह बाजवा ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर उक्त संशोधन वापिस लेने की अपील करते हुए कहा कि एक व्यक्ति को 3 हथियार देने का फैसला काफी सोच-विचार के बाद लिया गया था। उन्होंने कहा कि गैर-कानूनी हथियारों का प्रयोग पर सख्ती की जानी ज़रूरी है पर कानूनन तौर पर 3 हथियार रखने वाले लाइसैंसियों को तंग परेशान नहीं किया जाना चाहिए।
पंजाब में 2 लाख से अधिक लाईसैंसी हथियार जमा होंगे
भारत सरकार द्वारा आर्मड एक्ट में की जा रही नई तरमीमों का सबसे अधिक असर पंजाब पर पड़ेगा और राज्य सकार के प्राथमिक अनुमानों के अनुसार पंजाब में 2 लाख से अधिक हथियार जमा हो जाएंगे। लेकिन दिलचस्प बात है कि लोगों द्वारा अधिक कीमतों वाले खरीदे गए यह हथियार सरकार द्वारा जब्त करने के लिए उनको कोई कीमत अदा नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री पंजाब द्वारा प्रधानमंत्री को एक पत्र लिख कर की जा रही यह तरमीम का विरोध किया गया है लेकिन राज्य सरकार द्वारा इसलिए केन्द्र सरकार पर कोई विशेष दबाव नहीं बनाया जा रहा। इस तरह पंजाब मुख्य विरोधी पक्ष अकाली दल के प्रधान द्वारा भी केवल इस मुद्दे पर एक बयान ही जारी किया गया है, जबकि केन्द्र सरकार में हिस्सेदार होते हुए वह पंजाबियों के जमा होने वाले हथियारों के लिए बराबर ज़िम्मेवार समझे जाएंगे।