कनाडा के 10 वर्षों वाले वीज़ा का दुरुपयोग पड़ रहा बहुत महंगा

टोरांटो, 7 दिसम्बर (सतपाल सिंह जौहल) : बीते दशक दौरान कनाडा का सिंगल एंटरी वीज़ा मिलने पर भी परिवारों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा करता था पर गत दिन कुछ वर्षों से कैनेडियन अम्बैसियों द्वारा लम्बे समय के वैलेड वीज़ा जारी किए गए जिससे बहुत से वीज़ाधारकों को बार-बार कनाडा जाने का मौका मिल गया। पर्ययकों, कारोबारियां या फिर रिश्तेदारों को मिलने लिए लम्बे समय के वैलेड वीज़ा में पांच वर्ष और दस वर्षों के वीज़ाधारकों की  शामत आई है। वीज़ा की दुरुपयोग कारण उनको कनाडा के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर बेरंग वापिस आना पड़ रहा है या फिर वीज़ा कैंसल करके डिपोर्ट किया जाता है। इस रुझान का शिकार बहुत से देशों के लोग हैं जिनमें पंजाबियों की संख्या भी है।