भाई जगतार सिंह हवारा बम धमाका मामले में बरी

लुधियाना, 9 दिसम्बर (किशन बाली) : घंटा घर बम धमाके के मामले में भाई जगतार सिंह हवारा कि आज न्यायलय द्वारा बरी कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिसम्बर 1995 को घंटाघर में हुए बम धमाके के मामले में भाई जगतार सिंह हवारा सहित पांच व्याक्तियों को नामज़द किया गया था, जिनमें बिक्रमजीत सिंह निवासी खमाणों, परमजीत सिंह भयोरा, बलजिंदर सिंह निवासी रूपनगर और प्रीतम सिंह शामिल थे। घटना के समय इस मामले में पुलिस ने थाना सदर में विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ  मामला दर्ज किया था, लेकिन बाद में पुलिस ने इस मामले में भाई जगतार सिंह हवारा सहित उक्त सभी व्यक्तियों को नामज़द किया था। इस बम धमाके में 24 व्यक्ति घायल हुए थे। पुलिस ने बाकायदा इनके खिलाफ न्यायलय में चालान पेश किया था। माननीय न्यायधीश अतुल किसाना ने इस मामले के फैसले के लिए आज का दिन निर्धारित किया था और आज बाद दोपहर न्यायाधीश द्वारा सुनाये फैसले में भाई जगतार सिंह हवारा को बरी कर दिया। न्यायलय में सुनाए फैसले में बताया गया कि सरकारी पक्ष भाई हवारा के खिलाफ कोई सबूत पेश नही कर पाया, जिस कारण उनको बरी किया जाता है। भाई हवारा दिल्ली की तिहाड़ जेल में नज़रबंद हैं। सुरक्षा कारणों से भाई जगतार सिंह हवारा की पेशी वीडियो कान्फ्रैंसिंगसे हुई थी।