लंदन इलाज के लिए गए शरीफ की रैस्टोरैंट में बैठने की फोटो वायरल


अमृतसर, 14 जनवरी (सुरिन्दर कोछड़) : पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (पी.एस.एल.एन.) के नेता व पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की लंदन के रैस्टोरैंट में पार्टी के अन्य नेताओं के साथ बैठक की एक तस्वीर वायरल हुई है। इसको लेकर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पी.टी.आई.) के नेताओं ने उनकी कथित गंभीर स्वास्थ्य पर सवाल खड़े किए हैं। वर्णनीय है कि शरीफ को इलाज के लिए 19 नवम्बर को लंदन रवाना किया गया था। भ्रष्टाचार के मामले में जेल में बंद शरीफ की हालत ज्यादा खराब होने पर इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने लंदन स्थित अस्पताल में इलाज करवाने के लिए उनको ज़मानत दी थी। उक्त संबंधित फोटो में शरीफ पी.एम.एल.एन. के प्रधान शाहबाज़ शरीफ और उनके बेटे हमज़ा के साथ एक रैस्टोरैंट में बैठे दिखाई दे रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसे कि उक्त तस्वीर वायरल हुई है, पश्चिमी पंजाब की सरकार हरकत में आ गई और शरीफ की सेहत संबंधी ताज़ा रिपोर्ट के लिए उनके निजी डाक्टर अदनान खान को कहा गया। 
हालांकि पी.एम.एल.एन. ने शरीफ की सेहत को लेकर राजनीति करने के लिए पी.टी.आई. नेताओं व अन्यों को स्पष्ट किया कि डाक्टरों ने उनको वातावरण की तबदीली के लिए बाहर जाने की सलाह दी थी। डाक्टरों का सुझाव है कि ज्यादा देर तक घर के अंदर रहना उनकी सेहत के लिए अच्छा नहीं होगा। इसलिए शरीफ ने बाहर जाना शुरू किया है। जिसके चलते शरीफ अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ ताज़ी हवा लेने के लिए बाहर गए हैं, जहां उन्होंने एक रैस्टोरैंट में चाय पी। बता दें कि भ्रष्टाचार के मामले में नवाज़ शरीफ को 7 वर्ष की कैद की सज़ा सुनाई गई है।