कोरोना की दहशत में आटा-दाल महंगे हुए : राजमा-काबली भी बढ़े
नई दिल्ली, 22 मार्च (एजैंसी): गत सप्ताह भारत में भी कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता गया, जिसके चलते अफरा-तफरी के माहौल में आटा, मैदा, सूजी 70/80 रुपए प्रति 50 किलो एवं नया गेहूं 70/80 रुपए प्रति क्विंटल महंगे हो गये। दालें भी थोक में मूंग, उड़द, तुअर, मसूर, चना की 500/700 रुपए तथा खुदरा में 1500 रुपए महंगी हो गई। अभी इस बीमारी से विश्वव्यापी दहशत बनी हुई है, जिससे आवश्यक वस्तुओं पर और प्रभाव पड़ सकता है। आलोच्य सप्ताह चीन, इटली, ईरान सहित अन्य देशों के बाद भारत में भी कोरोना वायरस का भयावह प्रकोप बढ़ गया, जिसके चलते घरेलू रिटेल बाजारों में आटा, चावल, दाल की प्रतिस्पर्धात्मक उपभोक्ताओं द्वारा खरीद की गयी, जिसके चलते 70/80 रुपए बढ़कर आटा, मैदा, सूजी के भाव 1220 रुपए, 1270 रुपए एवं 1330 रुपए प्रति 50 किलो हो गये। रोलर फ्लोर मिलें गेहूं की फसल तैयार होने से बिक्री के हिसाब से ही माल खरीद रहे थे, लेकिन रिटेल दुकानों पर शॉर्टेज बनते ही चौतरफा मिलों व चक्कियों में मांग बढ़ने से नये गेहूं के भाव भी 60/70 रुपए बढ़कर 2160/2170 रुपए प्रति क्विंटल हो गए।