ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना को हराने हेतु उठाए जा रहे ठोस कदम : बाजवा

चंडीगढ़, 5 अप्रैल (वार्ता): पंजाब में कोरोना के कारण पैदा हुई स्थिति से निपटने के लिये ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग को बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, जिसके लिये अधिकारी तथा कर्मचारी रात दिन जुटे हुए हैं। ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के मंत्री तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा ने आज यहां बताया कि गांवों  में सामाजिक दूरी बनाए रखने, सरपंचों को अपने फंड का प्रयोग करके गरीबों को भोजन और दवा मुहैया कराने का अधिकार, सरपंचों को एमरजैंसी स्थितियों में कर्फ्यू पास जारी करने का अधिकार, कोविड के बारे में जागरूकता गामीणों तक पहुंचाने, ग्रामीण क्षेत्रों में स्व-सहायता ग्रुप द्वारा मास्क तैयार करना और सैनीटाईज़ेशन आदि की ज़िम्मेदारी ग्रामीण विकास विभाग को सौंपी गई है।  स. बाजवा ने बताया कि विभाग ने राज्य भर के गांवों के लोगों को जागरूक करने के लिए व्यापक मुहिम शुरू की है।