कोरोना के कारण खून के टूटते रिश्तों की नवांशहरियों ने रखी लाज

शहीद भगत सिंह नगर, 8 अप्रैल (लेख चंद) : एक ओर यहां कोरोना कारण अपनो द्वारा ही मृतक शरीरों के दाह संस्कार से दूर रहने कारण खून के रिशतों के तार-तार होने के समाचार आ रहे हैं, वहीं नवांशहर के कोरोना को मात देकर ठीक हुए मरीज़ ज़िला सिवल अस्पताल में अपनों के ठीक होने तक वहीं रहने के लिए बज़िद हैं। पठलावा से स्वर्गीय बाबा बलदेव सिंह के पुत्र फतह सिंह का लगातार दूसरा टैस्ट चाहे 6 अप्रैल को नैगेटिव आने से वह स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेहतमंद घोषित किया गया था परन्तु उनका कहना है कि वह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के सेहतमंद होने तक यहीं रहेंगे। उनके अन्य परिवारक मैंबरों में 7 अप्रैल को बेटी गुरलीन कौर, पुत्र मनजिन्द्र सिंह, भतीजियां हरप्रीत कौर व किरनप्रीत कौर की रिपोर्ट्स चाहे नैगेटिव आ चुकी हैं। परिवारक सांझ इतनी मज़बूत है कि इस मुशकिल समय में भी परिवार एकजुट है। इसी तरह गुरुद्वारा संत बाबा घनहिया सिंह के मुखी बाबा गुरबचन सिंह का आईसोलेशन वार्ड में रहने उपरांत कल दूसरा टैस्ट भी नैगेटिव आ गया परन्तु उनका कहना है कि जब तक उनके साथ रहने वाले सेवक का टैस्ट नैगेटिव नहीं आता, वह उसकी प्रतीक्षा करेंगे। इसी तरह उनके साथ गुरुद्वारा साहिब में सेवा करते लधाणा झिक्का के बाबा दलजिन्द्र सिंह का टैस्ट भी कल दूसरी वार नैगेटिव आया है परन्तु वह भी बाबा जी के साथ ही जाएंगे। गांव पठलावा के सरपंच हरपाल सिंह का अपनी माता प्रीतम सिंह के साथ इतना स्नेह है कि वह अपने टैस्ट नैगेटिव आने के बावजूद माता जी की सेवा में जुटे हुए हैं। उनकी माता भी पाज़ीटिव पाए जाने बाद आईसोलेशन वार्ड में लाए गए थे, जिनका आईसोलेशन समय पूरा होने बाद दोबारा सैंपल टैस्ट के लिए भेजा गया है। फतह सिंह क दो वर्ष का बेटा मनजिन्द्र सिंह आईसोलेशन समय पूरा करने के बाद 7 अप्रैल को लगातार दूसरे टैस्ट में नैगेटिव आ चुका है परन्तु मां से अलग नहीं हो रहा। दोनों मां-बेटे साथ ही हैं। परिवार इस बात पर भी एकजुट हैं कि स्वर्गीय बलदेव सिंह के अस्थितियां चुगने की रस्म भी, समुचे परिवारक मैंबरों के बाहर आने पर ही की जाएगी। एसएमओ डा. हरविन्द्र सिंह का कहना है कि उनको इस बात की खुशी है कि जब कोरोना की दहशत आपसी रिशते खत्म कर रही है तो नवांशहर के ज़िला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में परिवारक व समाजिक रिशतों की सांझ पहले से भी मज़बूत बनी है।