डेंगू के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली सरकार लेगी आरडब्ल्यूए का सहयोग

 

नई दिल्ली, 26 सितंबर दिल्ली सरकार का 10 हफ्ते, 10 बजे 10 मिनट, डेंगू के खिलाफ चल रहा अभियान चौथे सप्ताह में प्रवेश कर रहा है। डेंगू-विरोधी अभियान के प्रभाव को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने दिल्ली के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) से सहयोग लेने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी डेंगू से पीड़ित हैं। डेंगू के साथ-साथ वह कोरोना वायरस से भी संक्रमित हो चुके हैं। फिलहाल उनका उपचार दिल्ली के एक प्राईवेट अस्पताल में चल रहा है।