बीकेयू (उगाहूं) द्वारा विधानसभा सेशन की कार्यवाही भ्रामक करार

चंडीगढ़, 27 अक्तूबर - (विक्रमजीत मान) - भारतीय किसान यूनियन (एकता उगाहूं) ने पंजाब विधानसभा में केंद्रीय कृषि कानूनों को रद्द करने के डाले गए प्रस्ताव को किसान संघर्ष की प्राप्ति बताया है। पंजाब विधानसभा में पास हुए यह संशोधन इतने मामूली हैं कि कृषि वस्तुओं की अंधाधुंध लूट के लिए बोले गए कॉर्पोरेट हमले के आगे ज़रा भी रुकावट बनने लायक नहीं हैं, क्योंकि केंद्रीय कानूनों में कॉर्पोरेटों और इंपीरियल कंपनियों को दीं गई छूट जैसे वैसे बरकरार रखी गई हैं। जत्थेबंदी के जनरल सचिव सुखदेव सिंह कोकरी कलां ने कहा कि विधानसभा सेशन की कार्यवाही कुल मिलाकर एक भ्रामक करार हुई है।