बेअदबी की घटनाओं के साथ जुड़े डेरा प्रेमी के पिता को नौजवानों ने मारी गोली

बठिंडा 20 नवम्बर (सुखपाल सिंह सोनी)- पिछले समय दौरान घटीं श्री गुरू साहिब  की बेअदबी की घटनाएँ को ले कर चर्चा में आए डेरा प्रेमी नौजवान के पिता को आज शाम शहर में नौजवानों ने गोली मार दी गई। सूत्रों मुताबिक घटना को अंजाम दो नौजवानों ने  दिया । 

#बेअदबी डेरा प्रेमी गोली