पेंशन को घटाने और नौकरी बढ़ाने को लेकर पूर्व सैनिकों ने दिया रोष धरना
गढ़शंकर, 24 नवंबर - (धालीवाल) - तहसील गढ़शंकर के पूर्व सैनिकों द्वारा पेंशन को घटाने और नौकरी बढ़ाने के लिए केंद्र द्वारा कानून लाने की आशंका को लेकर आज यहां आर्मी ग्राउंड में रोष धरना देते केंद्र की मोदी सरकार को जमकर कोसा गया। धरने के उपरांत पूर्व सैनिकों द्वारा एसडीएम गढ़शंकर को मांग-पत्र भी दिया गया।
#पेंशन को घटाने
# नौकरी बढ़ाने
#पूर्व सैनिकों
# रोष धरना