सबसे सख्त धातु है हीरा

हीरा दुनिया में पाये जाने वाले सभी पदार्थों से ज्यादा सख्त है। इतना सख्त होता है कि इसे कोई भी दूसरी धातु नहीं काट सकती। हीरे को सिर्फ  हीरे से ही काटा जा सकता है। इसीलिए हीरा काटने के लिए हीरे से पाउडर को मिलाकर आरी बनाई जाती है। हीरे के सम्बंध में एक चौंकाने वाली बात यह भी है कि हीरा उष्मा का सबसे अच्छा सुचालक है, तांबे से पांच गुना ज्यादा। लेकिन यह बिजली का जबरदस्त कुचालक है। हीरा 9000 सेंटीग्रेड तापमान पर धीरे-धीरे जलने लगता है।