झूठे केस दर्ज करके किसानों की आवाज़ नहीं दबा सकती केंद्र सरकार - इंद्रजीत निक्कू

सन्दौड़, 22 फरवरी - (जसवीर सिंह जस्सी) - कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर अपना रोष प्रदर्शन कर रहे किसानों पर झूठे पर्चे दर्ज करके किसानों की सच की आवाज़ को केंद्र की मोदी सरकार दबा नहीं सकती। यह शब्द प्रसिद्ध पंजाबी गायक इंद्रजीत निक्कू की तरफ से जिला संगरूर के गांव अब्दुल्लापुर चुहाना में करवाए गुरमत समागम में उपस्थित होने के उपरांत 'अजीत' के साथ विशेष बातचीत के दौरान कहे। निक्कू ने कहा कि मोदी सरकार यह कानून हमारे पंजाब के किसानों पर धक्के से थोप रही है, जो लोकतंत्र के खिलाफ हैं। जब गायक निक्कू से लाल किले वाली घटना में दर्ज केस के बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि यह झूठे पर्चे पंजाब के नौजवानों को डराने के लिए डाले जा रहे हैं जिससे वह दिल्ली धरने में न आएं, परन्तु पहले से भी अधिक नौजवान इस संघर्ष में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा की लाल किले की घटना के पीछे मोदी के अपने लोग शामिल हैं परन्तु वह इस लोगों के आंदोलन की आवाज़ दबाने के लिए किसान नेताओं पर केस दर्ज कर रही है। गायक निक्कू ने कहा कि मोदी सरकार उन (इंद्रजीत निक्कू) पर भी जितनी मर्जी धाराएं लगाकर झूठे केस दाल लें, वह किसानों का साथ डटकर देंगे।