आम आदमी को बड़ा झटका, फिर बढ़े रसोई गैस सिलेंडर के दाम

संगरूर, 25 फरवरी - (धीरज पशोरिया) - रसोई गैस सिलेंडर के दाम में आज फिर 25 रुपए की वृद्धि की गई है। यह तीन सप्ताह में तीसरी बार वृद्धि की गई है। इससे पहले 4 फरवरी को 25 रुपए, 14 फरवरी को 50 रुपए की वृद्धि की गई थी। इस तरह तीन सप्ताह में 100 रुपए की वृद्धि कर दी गई है। बढ़े हुए दाम के बाद अब सिलेंडर 815 रुपए का मिलेगा, जिस पर नाममात्र 15 रुपए सब्सिडी मिलेगी। पंजाब विधानसभा में विपक्षी नेता हरपाल चीमा ने इसको कॉर्पोरेट घरानों के पेट भरने वाला फैसला बताया है। 
 

#आम आदमी
#बड़ा झटका
# बढ़े
# रसोई गैस सिलेंडर
# दाम