सेना हवलदार ने फंदा लगाकर की आत्महत्या 

पठानकोट, 5 मार्च - (चौहान) - मामून मिलिट्री स्टेशन में सेना के एक हवलदार द्वारा फैमली क्वार्टर में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान सेना के हवलदार पगिल्ला वेंकना यूनिट 661 कंपनी टाटरा एएससी यूनिट के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

#सेना हवलदार
# फंदा
# आत्महत्या