वाराणसी: ज़्यादा ठंड के कारण फूलों की खेती को हो रहे नुक़सान से किसान चिंतित 

वाराणसी, 25 जनवरी - ज़्यादा ठंड के कारण उत्तर प्रदेश के वाराणसी में फूलों की खेती को हो रहे नुक़सान से किसान चिंतित है। एक किसान ने बताया, "ठंड इतनी ज़्यादा है कि फूल छोटे आकार में ही उग रहे हैं। जब तापमान सही रहता है तो फूल बड़े आकार में उगते हैं। बढ़ती ठंड से हम लोग परेशान है।"
 

#वाराणसी:
#ज़्यादा
#ठंड
#के
#कारण
#फूलों
#की
#खेती
#को
#हो
#रहा
#नुक़सान
#से
#किसान
#चिंतित