गुरदासपुर के फुल्लड़ा गांव में चली गोलियां, 3 की मौके पर मौत


गुरदासपुर, 04 अप्रैल - (प्रदीप सिंह बेदी, रणजोध सिंह भाम) - थाना भैणी मियां खां के अधीन आते गांव फुल्लड़ा में आज एक जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के तीन सदस्यों पर गोलियां चला दी गई। जिसके बाद तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।