नालंदा में सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में हुई चूक पर चिराग पासवान का बयान
पटना, 13 अप्रैल - नालंदा में सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में हुई चूक पर एलजेपी (रामविलास) पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि, "मुख्यमंत्री(नीतीश कुमार) के ऊपर दो बार हमला होता है तो यह चिंता का विषय है कि सीएम ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता के भीतर सुरक्षा का भाव कैसे आएगा। इस मामले की जांच होनी चाहिए। जो अधिकारी सुरक्षा में तैनात थे उन्हें भी चिन्हित करने की ज़रुरत है।"