मणिपुर सीएम ने इंफाल मे ई-रिक्शा रोड शो को झंडी दिखाकर किया रवाना
इंफाल, 20 जून - मणिपुर के मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह ने इंफाल के कंगला पश्चिमी गेट से ई-रिक्शा रोड शो को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रोड शो का उद्देश्य इंफाल शहर को सभी प्रकार के प्रदूषण से मुक्त करना,जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग को कम करना है।
#मणिपुर सीएम
# इंफाल
#ई-रिक्शा रोड शो
# झंडी दिखाकर
#रवाना